हैप्पी Teacher’s Day

Teacher’s Day विशेष दिन हम सब के लिए, लेकिन आज की इस आपा - धापी वाली जिन्दगी मैं हम शायद सब कुछ भूल से गए हैं, आज याद करैं अपना वो बाल - पन जब हम खुश होते थे कि आज Teacher छुट्टी पर हैं, या फिर आज पिटने से बच गए और बहुत से बातें..........................


मैं अपने कुछ खास Teacher's को आज भी याद करता हूँ, और मिस भी बहुत करता हूँ उनमें कुछ तो आज इस धरती पर नही हैं, आज सिर्फ यही मेरे सारे Teacher के लिए तुम्हें शत शत नमन .......


वो
कौन सा है पद ,
जिसे देता ये जहाँ सम्मान ।
वो कौन सा है पद ,
जो करता है देशों का निर्माण ।
वो कौन सा है पद ,
जो बनाता है इंसान को इंसान ।
वो कौन सा है पद ,
जिसे करते है सभी प्रणाम ।
वो कौन सा है पद ,
जिकसी छाया में मिलता ज्ञान ।
वो कौन सा है पद ,
जो कराये सही दिशा की पहचान ।
गुरू है इस पद का नाम ।
मेरा सभी गुरूजनो को शत-शत प्रणाम ।

by:
Jyotsana,

0 comments: