To get out of difficulty, one must usually go through it !

Whatever your cross,
whatever your pain,
there will always be sunshine,
after the rain ....
Perhaps you may stumble,
perhaps even fall,
But God's always ready,
To answer your call ...
He knows every heartache,
sees every tear,
A word from His lips,
can calm every fear ...
Your sorrows may linger,
throughout the night,
But suddenly vanish,
in dawn's early light ...
The Savior is waiting,
somewhere above,
To give you His grace,
and send you His love...
Whatever your cross,
whatever your pain,
"God always sends rainbows ....
after the rain ... "

To get out of difficulty, one must usually go through it !

Confessions of kid

Little Bobby came into the kitchen where his mother was making dinner. His birthday was coming up and he thought this was a good time to tell his mother what he wanted. "Mom, I want a bike for my birthday." Little Bobby was a bit of a troublemaker. He had gotten into trouble at school and at home. Bobby's mother asked him if he thought he deserved to get a bike for his birthday. Little Bobby, of course, thought he did.
Bobby's mother wanted Bobby to reflect on his behavior over the last year. "Go to your room, Bobby, and think about how you have behaved this year.
Then write a letter to God and tell him why you deserve a bike for your birthday." Little Bobby stomped up the steps to his room and sat down to write God a letter.

Letter 1:
Dear God, I have been a very good boy this year and I would like a bike for my birthday. I want a red one. Your friend, Bobby
Bobby knew that this wasn't true. He had not been a very good boy this year, so he tore up the letter and started over.

Letter 2:
Dear God, This is your friend Bobby. I have been a good boy this year and I would like a red bike for my birthday. Thank you. Your friend Bobby
Bobby knew that this wasn't true either. So, he tore up the letter and started again.

Letter 3:
Dear God, I have been an "OK "boy this year. I still would really like a bike for my birthday. Bobby
Bobby knew he could not send this letter to God either. So, Bobby wrote a fourth letter.

Letter 4:
God, I know I haven't been a good boy this year. I am very sorry. I will be a good boy if you just send me a bike for my birthday. Please! Thank you, Bobby
Bobby knew, even if it was true, this letter was not going to get him a bike.

Now, Bobby was very upset. He went downstairs and told his mom that he wanted to go to church. Bobby's mother thought her plan had worked, as Bobby looked very sad. "Just be home in time for dinner," Bobby's mother told him.
Bobby walked down the street to the church on the corner. Little Bobby went into the church and up to the altar. He looked around to see if anyone was there. Bobby bent down and picked up a statue of the Mary. He slipped the statue under his shirt and ran out of the church, down the street, into the house, and up to his room. He shut the door to his room and sat down with a piece of paper and a pen. Bobby began to write his letter to God.

Letter 5:
God, I'VE KIDNAPPED YOUR MOM . IF YOU WANT TO SEE HER AGAIN, SEND THE BIKE! !!!!!!!

अक्ल की वजह से

जून की गर्म दोपहरी में तीन आदमी सड़क के किनारे गङ्ढा खोद रहे थे। उनका बॉस पास ही पेड़ की छाया में खड़ा था। एक आदमी बोला -
''देखो, हम यहां धूप में मर रहे हैं और हमारा अफसर छाया में आराम से खड़ा है। ये अन्याय क्यों हैं ?''''
पता नहीं।'' - दूसरे ने कहा ।
''मैं पूछकर आता हूं'' - पहले ने कहा
और अफसर के पास गया।
''हम लोग धूप में काम कर रहे हैं और आप यहां छाया में खड़े हैं। ऐसा क्यों है? - उसने पूछा।
''अक्ल की वजह से'' - अफसर ने कहा ।
''क्या मतलब ? '' - आदमी ने पूछा।
''मतलब ये कि मैं तुमसे ज्यादा अक्लमंद हूं ।'' - अफसर ने कहा। ''वो कैसे ? साबित कीजिये'' आदमी ने कहा। ''ठीक है ।
देखो मैं अपना हाथ इस पेड़ पर टिकाता हूं। अब तुम फावड़ा मेरे हाथ पर मारो।'' - अफसर ने कहा।
आदमी ने जैसे ही उसके हाथ पर वार किया अफसर ने अपना हाथ वहां से हटा लिया। फावड़ा तने में जाकर लगा।
''यही अक्लमंदी है। समझे ?'' - अफसर ने मुस्कराते हुये कहा।
आदमी सर झुकाये वापस चला गया। उसके साथी ने पूछा - ''उन्होंने क्या कहा ?''''
उन्होंने कहा हम लोगों में अक्ल कम हैं इसीलिये हम यहां हैं।''
''क्या मतलब? अक्ल कम है !'' - साथी ने पूछा ।
आदमी ने सिर खुजाया और अपने दूसरे साथी के सिर पर हाथ रखकर तीसरे से कहा - ''फावड़ा उठाओ और मेरे हाथ पर मारो।''

प्यार का PC

अपने चेहरे से रूसवाई की Error तो हटाओ
ऐ जानेमन अपने दिल का Password तो बताओ

वो तो हम है जो आप की चाहत दिल मॆं रखते है
वरना आप जैसे कितने Softwares तो बाज़ार में बिकते है

रोज़ रात आप मेरे सपने में आते हो
मेरे प्यार को Mouse बना के उंगलियों पे नचाते हो

तेरे प्यार का Email मेरे दिल को लुभाता है
पर बीच में तेरे बाप का Virus आ जाता है

और करवाओगे हमसे कितना इन्तजार
हमारे दिल की साईट पे कभी Enter तो मारो यार

अपने इन्सल्ट का बदला देखो कैसे लुंगा
जानेमन तेरे बाप को Ctrl+Alt+Delete कर दुंगा

आपके कई नखरे अपने दिल पे बैंग हो गये
दो PC जुड़ते जुड़ते Hang हो गये

आप जैसो के लिये दिल को Cut किया करते है
वरना बाकी केसेस में तो Copy Paste किया करते हैं

आपक हँसना आप क चलना आप की वो स्टाईल
आपकी अदाओं की हमने Save कर ली है File

जो सदीयों से होता आया है वो रीपीट कर दुंगा
तु ना मिली तो तुझे Ctrl+Alt+Delete कर दुंगा

लड़कीयां सुन्दर हैं और लोनली हैं
प्रोब्लम है कि बस वो Read Only है

हिंदी तेरे दर्द की, किसे यहाँ परवाह

हिंदी तेरे दर्द की, किसे यहाँ परवाह,
एक अंग्रेजी साल, एक हिंदी सप्ताह
धड़कन मैं इंग्लेंड हैं, मुँह पर हिंदुस्तान,
ऐसे मैं हो किस तरह, हिंदी का उत्थान
निज भाषा, निज राष्ट , निज संसकृत से परहेज,
गोरों कि आगे हुए, हम काले अंग्रेज
स्वाभिमान को बेचकर, जारी जिनके जश्न,
हैं फिजूल उनके लिए, निज भाषा का प्रस्न
अंग्रेजी के मोह मैं खोई निज पहचान,
घर के रहे, न घाट के, हम धोबी के श्वान
दिल्ली तेरे न्याय पर, कैसे हो विश्वास,
अंग्रेजी को राजसुख, हिंदी को बनवास
भाषा-संसकृत से रहा, यदि यूँ ही बिद्वेष,
आने वाली पीढियॉ, ढूँडेगी अवशेष
हिंदी का खाकर गुने, जो अंग्रेजी गीत,
हे प्रभु ! सौ दुश्मन मिले, मिले न ऐसा मीत

लड़की, भाभी या मां?

मेरी समझ में नहीं आता कि मैं तुम्हें क्या कहूं
लड़की, भाभी या मां?
क्योंकि पहली बार तुम्हें उस समय देखा
जब मां ने मुझे भेजा था
भइया के लिए लड़की देखने
तब तुम लगी थीं एक अच्छी लड़की
दूसरी बार उस समय देखा
जब भइया के साथ विदा होकर
घर आई थीं तुम
तब एक अच्छी सी भाभी नजर आई थीं
आज देख रही हूं, तीसरी बार
जब तुमने एक बेटी को दिया है जन्म
मां का स्वरूप ग्रहण किया है
देख रही हूं तुम्हारी दृष्टि में
मुझमें और तुम्हारी बेटी में तुम्हें
नजर नहीं आ रहा है कोई अंतर
इसीलिए आज तुम्हारे लिए
मां का संबोधन मुझे बहुत भा रहा है
लगता है मुझे कि यह सम्बोधन
आज तुम्हारे लिए सबसे उपयुक्त है, सही है
क्योंकि आज मेरे पास सब कुछ है
लेकिन मां नहीं है
और शायद इसीलिए
मां ने पहली बार मुझे भेजा था
तुम्हें देखने के लिए।
- प्रज्ञा द्विवेदी

फाइलें

लड़ गई, झूठे बहाने गढ़ गई ये फाइलें।
फाइलों को ढूंढने में बढ़ गई ये फाइलें॥

चप्पलें टूटीं, घिसीं, फिर आदमी भी पिस गया,
पीठ पर बैताल जैसी चढ़ गई ये फाइलें।

जिंदगी भर आफिसों के चक्रव्यूहों में फंसा,
नियति को अभिमन्यु जैसा कर गई ये फाइलें।

लोग ये देखा किए कि फाइलें आगे बढ़ीं,
वृत्त में घूमीं, वहीं फिर अड़ गई ये फाइलें।

कागजों की कीमतों पर बहस के ठेके लिए,
दस्तखत की बोलियों पर लड़ गई ये फाइलें।

लिखते-लिखते गुमशुदा होती गई दरख्वास्तें,
पढ़ते-पढ़ते और ज्यादा कढ़ गई ये फाइलें।

लोग बरसों निर्णयों की आस में बैठे रहे,
उत्तरों-प्रत्युत्तरों पर अड़ गई ये फाइलें।

बाबुओं की जान हैं और अफसरों की शान हैं,
फिर न जाने क्यूं हमें ही खल गई ये फाइलें।

रोली मिश्रा

हैप्पी Teacher’s Day

Teacher’s Day विशेष दिन हम सब के लिए, लेकिन आज की इस आपा - धापी वाली जिन्दगी मैं हम शायद सब कुछ भूल से गए हैं, आज याद करैं अपना वो बाल - पन जब हम खुश होते थे कि आज Teacher छुट्टी पर हैं, या फिर आज पिटने से बच गए और बहुत से बातें..........................


मैं अपने कुछ खास Teacher's को आज भी याद करता हूँ, और मिस भी बहुत करता हूँ उनमें कुछ तो आज इस धरती पर नही हैं, आज सिर्फ यही मेरे सारे Teacher के लिए तुम्हें शत शत नमन .......


वो
कौन सा है पद ,
जिसे देता ये जहाँ सम्मान ।
वो कौन सा है पद ,
जो करता है देशों का निर्माण ।
वो कौन सा है पद ,
जो बनाता है इंसान को इंसान ।
वो कौन सा है पद ,
जिसे करते है सभी प्रणाम ।
वो कौन सा है पद ,
जिकसी छाया में मिलता ज्ञान ।
वो कौन सा है पद ,
जो कराये सही दिशा की पहचान ।
गुरू है इस पद का नाम ।
मेरा सभी गुरूजनो को शत-शत प्रणाम ।

by:
Jyotsana,