ये जरुरी तो नही

मेरे हर लब्ज़ शब्दों में बयाँ हो, ये जरुरी तो नही,
दिल के जज्बात आंखो में समां हो, ये जरुरी तो नही,
mumkin है हर दर्द को दिल में छुपाना भी ……..............
हर रिश्ते अश्क से भीगे पलके, ये जरुरी तो नही………………

जिसकी मोहब्बत में, मैं कुछ भी कर गुजर चुकॉ,
उसे भी मुझ पर हो इतना यकीं, ये जरुरी तो नही………………


जिसकी यादो में, मैं रात भर सोया नही शायद ,
उसके ख्वाबो में भी हो मेरा इन्तजार, ये जरुरी तो नही…………।


हर वक़्त खाई थी जिसने साथ मरने कि कसमें,
वो दे जिंदगी में भी साथ , ये जरुरी तो नही......................

0 comments: