कोशिश करने वालों कि हार नहीं होती

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है
दीवारों पर चढ़ती है सौ बार फिसलती है

मन का विश्वास रगों में सहस भरता है
गिरकर चढ़ना, चढ़कर गिरना नहीं अखरता है
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों कि हार नहीं होती

दुब्कियाँ सिंधु में गोताखोर लगाता है
जा-जाकर खाली हाथ लौट आता है
सहज नहीं मोती पाना गहरे पानी में
दूना होता उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हरबार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो

कहा कमी रह गयी, देखो और सुधार करो
संघर्सों का मैदान छोड़ मत भागो तुम
जबतक सफलता ना मिले नींद को त्यागो तुम
कुछ किये बिना ही जय-जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती


0 comments: